धनबाद: बीसीसीएल टेंडर गड़बड़ी मामले में ईडी की टीम ने धनबाद और आसपास के इलाकों में कोयला कारोबारी एल बी सिंह और ठेकेदार के लगभग डेढ दर्जन ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से रेड शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, इसी मामले में ED की कोलकाता टीम भी पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही है। वहां कोयला कारोबार से जुड़े ठेकेदारों, ट्रांसपोर्टरों और इसीएल (ECL) के अधिकारियों के परिसरों पर तलाशी चल रही है।
बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने भी एलबी सिंह के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। उस दौरान उनके खातों की जांच में करीब 100 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे। बीसीसीएल में टेंडर देने के दौरान हुई कथित गड़बड़ी पर सीबीआई द्वारा दर्ज ईसीआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है।
ED की कार्रवाई जारी है और देर शाम तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड मिलने की संभावना जताई जा रही है।











