---Advertisement---

धनबाद: बीसीसीएल टेंडर गड़बड़ी मामले में ईडी की कोयला कारोबारी के डेढ दर्जन ठिकानों पर रेड

On: November 21, 2025 9:45 AM
---Advertisement---

धनबाद: बीसीसीएल टेंडर गड़बड़ी मामले में ईडी की टीम ने धनबाद और आसपास के इलाकों में कोयला कारोबारी एल बी सिंह और ठेकेदार के लगभग डेढ दर्जन ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से रेड शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, इसी मामले में ED की कोलकाता टीम भी पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही है। वहां कोयला कारोबार से जुड़े ठेकेदारों, ट्रांसपोर्टरों और इसीएल (ECL) के अधिकारियों के परिसरों पर तलाशी चल रही है।

बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने भी एलबी सिंह के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। उस दौरान उनके खातों की जांच में करीब 100 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे। बीसीसीएल में टेंडर देने के दौरान हुई कथित गड़बड़ी पर सीबीआई द्वारा दर्ज ईसीआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है।

ED की कार्रवाई जारी है और देर शाम तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now