रांची में ED की फिर बड़ी कार्रवाई, सीएम हेमंत प्रेस सलाहकार के एक दर्जन ठिकानों पर रेड
रांची: कथित अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी रेड जारी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रेस सलाहकार के तकरीबन एक दर्जन ठिकानों पर रेड जारी है।
बताया जा रहा है कि रांची स्थित कहीं ठिकानों पर छापामारी जारी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इडी के छापामारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजनीतिक से प्रेरित छापामारी है बीजेपी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। भारतीय जनता पार्टी को जब जनता का मत नहीं मिलता तब ऐसे हथकंडों का इस्तेमाल करती है।
झामुमो प्रवक्ता ने ऐसा बयान दिया है।
- Advertisement -