---Advertisement---

सारंडा के जंगल में सुरक्षाबलों के कैंप पर गिरी बिजली, CRPF अधिकारी की मौत; तीन अन्य घायल

On: May 16, 2025 9:09 AM
---Advertisement---

चाईबासा: चाईबासा के सारंडा जंगल स्थित बालिबा सीआरपीएफ कैंप में वज्रपात से सीआरपीएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई और सीआरपीएफ के एक अन्य अधिकारी सहित झारखंड पुलिस के दो अधिकारी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम वज्रपात से सीआरपीएफ (CRPF) के द्वितीय कमान अधिकारी एमपी सिंह, सहायक कमांडेंट सुबीर मंडल, झारखंड पुलिस के एएसआई सुदेश और एएसआई चंद्रलाल हांसदा घायल हो गए। घटना के बाद चारों को देर रात इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल नोवामुंडी लाया गया। इलाज के दौरान सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एम पी सिंह की मौत हो गई। वे मणिपुर के परेल के निवासी थे और क्षेत्र में नक्सलवाद के सफाए के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। अन्य घायल अधिकारियों का इलाज टाटा मेन अस्पताल नोवामुंडी में चल रहा है।

घटना के तुरंत बाद किरीबुरु-मेघाहातुबुरु अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर और प्राथमिक चिकित्सा उपकरणों से लैस राहत टीम को रवाना किया गया। बेहद मुश्किल रास्तों के बीच घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने बताया कि घायल जवानों की हालत नाजुक है, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज देने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। एमपी सिंह को चाईबासा पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now