मझिआंव (गढ़वा): बकरी बाजार स्थित मिडिल स्कूल के बगल में साईं TVS ने अपने शो रूम नए इलेक्ट्रिक स्कूटी I Qube का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शारदा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के ओनर सुजीत साहू, एरिया मैनेजर चिराग गर्ग, ADBDM प्रेमचंद पासवान, टीवीएस क्रेडिट सर्विस लिमिटेड के एरिया मैनेजर उज्जवल नारायण की उपस्थिति में राधाकृष्ण मंदिर के महंत श्री केशवनारायण दास, विनय पाठक के द्वारा पुरे विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया गया।
बताते चले कि साईं tvs मझिआंव को लगातार दो वर्षो से झारखण्ड में सबसे ज्यादा tvs कंपनी का बाइक बेचने का अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चूका है।
कार्यक्रम में उपस्थित सुजीत साहू ने कहा कि यह नए इलेक्ट्रिक स्कूटी का शुभारंभ एक इस शहर के लोगों के लिए महत्वपूर्ण कदम है जो पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा की बचत में योगदान करेगा। उन्होंने साईं TVS की टीम को बधाई दी और भरोसा जताया कि यह नया उत्पाद बाजार में अच्छा प्रदर्शन करेगा और लोगों को काफ़ी पसंद आएगा।
साथ ही इस शोरूम के प्रॉपराइटर दिलीप जायसवाल उर्फ़ ख़ुशी जायसवाल ने बताया कि इस टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटी आई क्यूब चार नए अलग अलग मॉडल, और नये फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 125000 से 15000 के डाउन पेमेंट के साथ आसान किस्तों में उपलब्ध है, वहीं यह स्कूटी 3 घंटे के फुल चार्ज में 80 km/h के साथ 100 km से 150 km तक जा सकती है।
वहीं इस शोरूम के प्रॉपराइटर ख़ुशी जायसवाल के पुत्र शाहिल जायसवाल ने बताया कि मझिआँव में नए TVS इलेक्ट्रिक स्कूटी का शुभारंभ जो न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान करेगी बल्कि ग्राहकों को एक आधुनिक और सुविधाजनक वाहन भी प्रदान करेगी। हमें उम्मीद है कि यह नया उत्पाद बाजार में अच्छा प्रदर्शन करेगा और ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा।