गारु (लातेहार): गारु में आज (8 मई 2025) दिन वृस्पतिवार को प्रखंड सभागार गारू में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में SLRM (सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। बीडीओ श्री कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा, आवास और समाज कल्याण समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।
पशुपालन विभाग द्वारा सभी पंचायतों के मुखिया से अनुरोध किया गया कि वे पशुपालकों को एफएमडी (मुंहपका-खुरपका) और एलएसडी (लम्पी स्किन डिजीज) जैसे रोगों से बचाव के लिए अपने पशुओं का टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें। वहीं, SLRM कार्यक्रम के तहत प्रखंड को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में कचरा प्रबंधन की वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया गया। दुकानदारों और प्रतिष्ठानों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने की अपील की गई। गीले कचरे को हरे रंग के डस्टबिन में और सूखे कचरे को लाल रंग के डस्टबिन में डालने की सलाह दी गई, ताकि कचरे का उचित निपटान किया जा सके।
बैठक में गारू की प्रखंड प्रमुख, थाना प्रभारी पारस मणि, एसबीआई शाखा प्रबंधक गारू, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सकारात्मक संवाद और निर्देश दिए गए।