---Advertisement---

मेराल: मारपीट के मामले में रोजगार सेवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

On: May 31, 2025 5:28 PM
---Advertisement---

मेराल (गढ़वा): पुलिस ने मारपीट के एक मामले में कार्रवाई करते हुए 31 मई दिन शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोंदा गांव निवासी नागवंत प्रजापति, पिता जगदीश प्रजापति के रूप में हुई है। वह बिशुनपुरा प्रखंड में मनरेगा विभाग के अंतर्गत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 मई को गोंदा गांव के ही राजेश प्रजापति ने थाने में आवेदन देकर जानलेवा हमले की शिकायत की थी। आवेदन में बताया गया कि जब वह अपने खेत में मिट्टी कटवा रहा था, उसी दौरान गांव के गौतम प्रजापति, नागवंत प्रजापति एवं कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर लोहे के रॉड, डंडे और बेल्ट से हमला कर दिया। हमले में राजेश प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया। राजेश को बचाने पहुंचे उनके पिता मुंशी प्रजापति को भी हमलावरों ने सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद पीड़ितों ने घायल अवस्था में मेराल थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और नागवंत प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, मामले में शामिल अन्य आरोपित अभी फरार बताए जा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now