श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुंछ के देगवार सेक्टर में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं। दोनों आतंकी बीती रात सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे। सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन शुरू किया। इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान और अन्य विवरणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
सेना ने बताया कि कसालियां इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई थीं, जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी कर दी है। इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल की टीम ने मुठभेड़ में दोनों आतंकियों मार गिराया है।