जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा के केत्सुन के जंगली इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है, जबकि एक आतंकी के इलाके में फंसे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने आतंकी की तलाश शुरू कर दी है। जबकि इस एनकाउंटर में सेना और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हैं।
अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों को बांदीपोरा के चूंटपाथरी फॉरेस्ट में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सर्चिंग के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया। इलाके में एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। उसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।