---Advertisement---

गुरु गोबिंद सिंह हाई स्कूल,टेल्को में प्राथमिक अनुभाग  के तत्वावधान अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता आयोजित

On: August 7, 2024 4:31 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: गुरु गोबिंद सिंह हाई स्कूल, टेल्को में प्राथमिक अनुभाग द्वारा अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता हुआ।

निर्णायक मंडल में दो अंग्रेजी की शिक्षिका श्रीमती ममिता बारिक और सुश्री ऋतु कुमारी शामिल रहीं l

सभी बच्चों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया.

पुरस्कार वितरण प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुष्पा पाण्डेय ने किया।

ग्रुप ए प्रथम के परिणाम इस प्रकार रहे – प्रथम – अभिजीत कुमार

दूसरा – निहारिका

ग्रुप बी के विजेता थे पहला – खुशी कुमारी और पूर्वी कुमारी, दूसरा – ईशा कुमारी और सुधांशु कुमार

ग्रुप सी की विजेता पहली नीलम कुमारी और गौरी कश्यप, दूसरी सनी कुमार और तीसरी दिव्याणा मुंडा रहीं। ग्रुप डी में प्रथम युवराज सिंह और रोहन, द्वितीय अदिति और तनवीर और तृतीय स्थान पर कनक करवा और अभी कुमार सिंह .

प्रिंसिपल मैडम ने विजेताओं की प्रशंसा की और उनका मार्गदर्शन किया .

कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका बलजीत कौर ने किया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now