---Advertisement---

देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आई देव कन्याओं का विदाई समारोह संपन्न

On: January 21, 2024 7:18 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल और प्रज्ञा महिला मंडल के तरफ से देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से सोशल इंटर्नशिप में आई देव कन्याएं गजेंद्र विश्वकर्मा, निकिता रावत और प्रियंका थापा को संध्याकालीन दीप महायज्ञ बिरसानगर में भावभीनी विदाई दिया गया।


बता दें कि पिछले 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक पूरे भारतवर्ष में तीन-तीन विद्यार्थियों की टोली बनाकर 100 से ज्यादा जिलों में भेजा गया है ।इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले एक महीने के अंदर 100 से भी ज्यादा जगह पर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ , संध्याकालीन दीप यज्ञ के साथ-साथ विद्यालय महाविद्यालय में योग प्राणायाम, मोटिवेशनल टिप्स, तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन आदि व्याख्यान दिए गए विदाई समारोह में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक संतोष कुमार राय, श्री संजीव सिंह , श्री गुरुदेव महतो जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वहीं प्रज्ञा महिला मंडल के तरफ से श्रीमती सुनैना देवी, गुड्डी देवी और मंजू देवी ने मंत्र चादर और स्मृति चिन्ह देकर भावनात्मक विदाई दी ।


पिछले एक महीने में सारे कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालन करने हेतु श्री गुरुदेव महतो जी को नवयुग दल के तरफ से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुग दल और प्रज्ञा महिला मंडल का योगदान रहा ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now