धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड की रामपुर पंचायत के डोरवाडीह गांव में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से 80 वर्षीय रसीक रजक व उसके 42 वर्षीय पुत्र कृष्णा रजक की मौत हो गई। घटना के संबंध में रामकुमार रजक ने बताया कि उसके पिता घर के पीछे स्थित कुएं से स्नान कर लौटे और लोहे के तार पर कपड़ा सुखाने के लिए रखा तो करंट की चपेट में आ गए।
पिता को छटपटाते देख पुत्र कृष्णा रजक तार छुड़ाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में घर का लोगों ने बिजली कनेक्शन काटा तब दोनों तार से अलग हुए। स्वजन दोनों को बेहोशी की हालत में दोनों को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही दोनों की मौत हो गई। रसीक रजक रिटायर्ड चौकीदार थे। कृष्णा रजक बेरोजगार था।
घटना की सूचना पाकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो व जिप सदस्य जेबा मरांडी घटनास्थल पहुंची। स्वजन को सांत्वना दिया। इधर घटना की सूचना पाकर पूर्वी टुंडी पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है। ग्रामीणों के समझाने के बाद दोनों शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर एक परिवार में पिता-पुत्र की मौत से गांव में मातम पसर गया है। स्वजन रो रोकर बेहाल हैं। आसपास के लोग सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।