गढ़वा :- मझिआंव प्रखंड स्थित राधाकृष्ण बालिका हाई स्कूल में छात्राओं के मध्य पिरामल फाउंडेशन के दुर्गेश तिवारी और नीतीश कुमार ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे संमृद्धि प्रोजेक्ट के तहत सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर विद्यालय में छात्रवृत्ति की वास्तविक स्थित का जायजा लिया। छात्राओ से रूबरू होते हुए दुर्गेश तिवारी ने बताया कि सरकार के द्वारा बालिकाओ को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति में सावित्रीबाई फुले छात्रवृति योजना व प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना प्रमुख है। सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्राओ को कुल 40000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है । इसमें कक्षा आठवी और नवमी की छात्राओ को क्रमशः 2500- 2500 रुपये एवं कक्षा दसवीं, ग्यारवीं, और बारहवी की छात्राओ को 5000-5000 रुपये दिया जाता है। इसके अलावा 12वी पास करने पर एकमुश्त 20,000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। इस प्रकार से सावित्रीबाई फुले योजना में एक छात्रा को कुल 40,000 रुपये देने का प्रावधान है। दुर्गेश तिवारी ने छात्राओ से रूबरू होते हुए कहा कि हमारा प्रयास है जिले की सभी शत प्रतिशत छात्राओ को सरकार की तरफ से मिलने वाले छात्रवृत्ति का पूर्णतः लाभ मिले। कोई भी छात्रा आर्थिक तंगी की वजह से विद्यालय न छोड़े। छात्राओ को छात्रवृत्ति मिलने से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन, विद्यालय में छात्राओ की ड्रॉपआउट की समस्या का निदान, बाल विवाह पर अंकुश तथा जिले में महिला साक्षरता को बढ़ाया जा सकेगा।
छात्राओ में स्कूल ड्रॉपआउट एवं बाल विवाह की समस्या का प्रमुख कारण घरेलू आर्थिक तंगी है जिसके कारण अभिभावक बालिकाओ को उच्च शिक्षा नही दे पाते। इसी समस्या से निपटने के लिए हम शत प्रतिशत बालिकाओ को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे है जिससे जिले की हज़ारो छात्राओ को उनके शैक्षिक पठन पाठन में सहायता मिलेगा और अनेको छात्राये विद्यालय की ओर आकर्षित होंगी जिससे निस्संदेह जिले के महिला साक्षरता में वृद्धि होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मेहताब आलम ने कहा कि वैसे तो उनके विद्यालय में सभी छात्राओ ने छात्रवृति के लिए आवेदन कर दिया है लेकिन बहुतो को किन्ही कारणों से राशि नही मिल पाई है। पिरामल के इस जागरूकता अभियान से निश्चित रूप से छात्राओ को फायदा हुआ है। छात्रवृति उनका अधिकार है और सभी को इसके बारे में जागरूक होना चाहिए। इस दौरान अध्यापक सुमंत कुमार, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।