---Advertisement---

गारु: कोयल पुल के पास बालू में दबी मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका

On: May 16, 2025 1:10 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु (लातेहार): गारु थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित लुहूरटांड कोयल पुल के पास शुक्रवार को एक अज्ञात युवती का शव बालू में दफन हालत में बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को बालू में गाड़ दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका ने काले रंग की जींस और हल्के लाल रंग का टॉप पहन रखा था। शव के दोनों पैर रंगे हुए थे, जिससे अंदेशा है कि वह किसी शादी या समारोह में शामिल होने आई थी।


घटना की सूचना मिलते ही गारु थाना प्रभारी पारस मणी दल बल  के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए हैं। शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now