फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। थाना कादरी गेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर में अचानक भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत हिल गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में पांच छात्र भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, कटियार कोल्ड स्टोरेज के पास “द सन क्लासेज लाइब्रेरी” नाम से कोचिंग सेंटर संचालित होता है। शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे क्लास चल रही थी, तभी जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि कोचिंग सेंटर की इमारत का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया और मलबा करीब 20 से 30 मीटर दूर तक फैल गया। धमाके से आसपास के कई मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गईं और खड़ी बाइकें व वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर बारूद जैसी तेज गंध महसूस की गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में राहत कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है, ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच में जुटी हुई है।
फर्रुखाबाद: कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट, 2 की मौत, 6 घायल; इलाके में मचा हड़कंप














