फलकनुमा एक्सप्रेस के कई डिब्बो में लगी आग, मचा हड़कंप

Estimated read time 1 min read
Spread the love

तेलंगाना;यदाद्रि भुवनागिरी जिले में फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आगजनी की खबर आ रही है। इस आगजनी में ट्रेन के s4,s 5 और s6 डिब्बे जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। संयोग की बात है कि किसी यात्री के इसकी चपेट में आने की खबर नहीं है। आग लगते ही पर सभी यात्रियों को नीचे उतार लिया गया था। ट्रेन को बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोक दिया गया। इसकी जानकारी सीएच राकेश, सीपीआरओ दक्षिण मध्य रेलवे ने दी है।

उन्होंने बताया कि सतर्क अधिकारियों की सूझबूझ के कारण ट्रेन को समय पर रोक दिया गया था, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि फलकनुमा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद के लिए रवाना हुई थी. शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में ट्रेन में आग लग गई। देखते ही देखते आग तीन डिब्बों में फैल गई. आग के चलते S4, S5 और S6 डिब्बे जलकर खाक हो गए।आग लगने के बाद यात्रियों को तुरंत नीचे उतार लिया गया। अब उन्हें दूसरी ट्रेन से भेजा जा रहा है।अभी ट्रेन में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. रेलवे ने जांच शुरू कर दी है।रेलवे की ओर से बताया गया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है. हादसे के वीडियो सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां धू धू कर जल रही हैं।