गढ़वा उपायुक्त की अध्यक्षता में DLRC एवं DCC के प्रथम त्रैमासिक की बैठक सम्पन्न

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा :- समाहरणालय गढ़वा के सभागार में आज उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति के प्रथम त्रैमासिक (2023-24) की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। जिसके उपरांत उपायुक्त ने गढ़वा जिला अंतर्गत सभी बैंकों का सीडी रेशियो, वार्षिक साख योजना (एसीपी) 2023-24, केसीसी, पीएमईजीपी, एमएसएमई, पीएमएफएमई, महिला लखपति किसान योजना, आरसेटी, फिनांसियल इनक्लूजन समेत अन्य योजनाओं एवं विषयों को लेकर गहन समीक्षा की गई एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त द्वारा बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि गढ़वा जिले के 189 पंचायतों में सरकार के 1GP-1BC कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में स्वयं सहायता समूह के चयनित और प्रशिक्षित सदस्य को बीसी प्वाइंट का अधिष्ठापन कराया जाना है, जिले में ऐसे 186 SHG के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और जिन्होंने इस से संबंधित आईआईबीएफ की परीक्षा भी पास कर ली है। उक्त सभी बीसी सखी को पंचायतों में बीसी पॉइंट खोलने के लिए सभी बैंक को सहयोग करने हेतु उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया। जिससे पंचायतों में बीसी प्वाइंट खोला जा सके।बैठक में महिला लखपति किसान योजना पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अगले 3 वर्षों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की वार्षिक आय को एक लाख तक करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे लेकर उपायुक्त ने उपस्थित बैंक के प्रतिनिधियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा डिस्टिक लाइवलीहुड पोटेंशियल मैपिंग में चिन्हित विभिन्न आजीविका गतिविधियों को प्राथमिकता देने तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चल रही योजनाओं को चिन्हित कर महिला लखपति किसान पहल से जोड़ने एवं जिला स्तर पर उपलब्ध विभिन्न स्रोतों से ट्रेनिंग एवं क्रेडिट की उपलब्धता सुनिश्चित कर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लाभ देने संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने सभी बैंकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं यथा पीएमईजीपी, केसीसी, मुद्रा समेत ऋण का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुँचाने हेतु सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैंकों को आगे आकर माइक्रो फिनांस करने का भी अपील किया। उपायुक्त ने केसीसी पीएम किसान को लेकर प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विभिन्न बैंकों एवं शाखाओं को पीएम किसान के लंबित आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करते हुए इसका पूर्णता लाभ लाभुकों को दिलाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में आरसेटी के तहत गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के एनुअल एक्टिविटी रिपोर्ट (वार्षिक गतिविधि प्रतिवेदन) का उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि समेत डीडीएम नाबार्ड, लक्ष्मण कुमार, आरबीआई एलडिओ, अखुण्डल सोरेन, जिला अग्रणी प्रबंधक एके मांझी, आरसेटी प्रभारी इंदु भूषण लाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पलामू सह गढ़वा,जिला कृषि पदाधिकारी, शिवशंकर प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस सुशिल दास, सभी बैंकों के प्रतिनिधि, Aspirational District Fellow समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Video thumbnail
पालकोट में करंज पेड़ के नीचे ले रही थी शरण, वज्रपात ने ले ली जान
01:12
Video thumbnail
सुबह एक्सरसाइज कर रहा था शख्स, थककर बैठा और गिरकर हो गई मौत
01:58
Video thumbnail
अंबाटोली में छापर जतरा टोंगरी से शंभु पतरा तक जर्जर सड़क बनी हादसों का कारण
03:54
Video thumbnail
72घंटे बाद मिला वृद्ध का शव, एनडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया शव
00:57
Video thumbnail
हिन्दू संगठनों के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन
01:27
Video thumbnail
गुड फ्राइडे पर बरडीह क्रुस टोंगरी में आस्था से भरा क्रुस रास्ता धार्मिक कार्यक्रम
01:35
Video thumbnail
पालकोट के सोहर साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शारीरिक योग और बालसभा का आयोजन
01:12
Video thumbnail
रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो
00:54
Video thumbnail
बिशुनपुर प्रखंड के बड़का दोहर आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होती बच्चों की पढ़ाई
01:53
Video thumbnail
विकास माली के होटल विकास इन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी सहित कई घायल
01:07
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles