सिल्ली- सिल्ली प्रखंड के पंचायत बंता हजाम दक्षिणी के हजाम गाँव में लगभग 10:30 बजे वज्रपात से मौके पर ही गरीब आदिवासी किसान बुद्धदेव पातर मुंडा जी का पॉच बकरियों की मौत हो गयी। बकरियों की मौत से पुरे परिवार में मातम छा गया क्योंकि किसान अपने मवेशियों को अपने बच्चों की तरह ही पालन पोषण करते हैं एवं लगाव रखते हैं। पीड़ित किसान ने पंचायत के मुखिया गंगानारायण सिंह मुंडा को सूचना दिये। सूचना मिलते ही मुखिया जी पीड़ित किसान से मिले और घटना स्थल पर जाकर जायजा लिए और तुरन्त अंचल अधिकारी सिल्ली से बात किये एवं पीड़ित किसान को आश्वासन दिये कि विभाग की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा। मौके पर ग्रामीण मौजूद थे एवं ग्रामीण राधे मुंडा का कहना है कि बुद्धदेव पातर मुंडा गरीब और छोटा किसान है एवं वे परिवार के भरण पोषण के लिए थोड़ा बहुत खेती बाड़ी एवं प्राईवेट कम्पनी से लोन लेकर बकरी पालन करते है इसलिए उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।