बाइक चोरी गिरोह के पांच सदस्यों को दुमका पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपराधियों को चिन्हित कर की जा रही छापेमारी।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

दुमका :- झारखंड में दुमका जिला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी किए गए कई वाहन को भी बरामद किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल के दिनों में शहर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है।

टीम ने अनुसंधान के क्रम में दुमका नगर थाना क्षेत्र के शिव पहाड़ मुहल्ले के मानस दास के घर में छापामारी की गयी तो बिना नम्बर प्लेट का एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। वाहन का कागजात मांगने पर वह संतोष जनक जबाब नहीं दे पाया। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चुराये गये और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया। मुस्तफा ने बताया कि इस तरह पुलिस ने पूर्व में विभिन्न स्थानों से चुराये गये चार मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मानस दास के अलावा नगर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा मुहल्ला निवासी विक्रांत कुमार उफर् राहुल, खिजुरिया के अकरम खान, प्रहलाद मल्लाह और राजकुमार मल्लाह समेत पांच आरोपी शामिल हैं।
इसके साथ ही पुलिस शहर के विभिन्न क्षेत्रों के रहनेवाले मोटरसाइकिल चोरी मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को चिन्हित कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी कर रही है। टीम में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना के प्रभारी अरविंद कुमार,अवर निरीक्षक तारिक वसीम,अजित कुमार,रवि शंकर सिंह, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार,संजय कुंवर और मनोज मिश्रा के साथ कई पुलिस कर्मी भी शामिल थे।