12 वर्षीय नाबालिग दोस्तों के संग गया था खेलने,फिर हो गया लापता और मिली नदी में तैरती लाश,मचा कोहराम

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर: दोस्तों के संग 12 वर्षीय कीताडीह निवासी विकास यादव गया था खेलने उसके बाद हो गया था लापता फिर मंगलवार की सुबह बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट खरकई नदी में उसका शव‌ तैरते हुए मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय विकास यादव अपने पड़ोस के ही दो साथियों के साथ खेलने के लिए सोमवार दोपहर घर से बाहर निकला फिर लौट कर नहीं आया परिजनों ने विकास की काफी खोजबीन की पर कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। आज अचानक सुबह परसुडीह पुलिस से सूचना प्राप्त हुई की उनके पुत्र का शव भाग बड़ा बड़ौदा घाट खरकाई नदी से बरामद हुआ है।

जानकारी देते हुए मृतक के पिता लाला यादव ने बताया कि कल दोपहर 3 बजे उनका पुत्र घर से निकला पर लौट कर नहीं आया उनका पुत्र पड़ोस के दो बच्चों के साथ खेलने निकला था। दोनों बच्चों से कई बार उनके द्वारा पूछा गया पर दोनों बच्चों ने कुछ नहीं बताया आज अचानक बागबेड़ा पुलिस से उन्हें सूचना मिली कि उनके पुत्र का शव खरकई नदी से बरामद हुआ है।