---Advertisement---

अनुमंडलीय अस्पताल में 37 टीबी मरीजों के बीच किया गया फूड बास्केट का वितरण

On: May 31, 2024 7:42 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :- अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में गुरुवार को 37 टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित मरीजों को अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरण किया। उस मौके पर उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने कहा की स्वास्थ विभाग द्वारा टीबी मरीजों को नि:शुल्क जांच के साथ दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की टीबी मरीजों को 6 माह का दवा खिलाया जाता है साथ ही विभाग द्वारा प्रत्येक माह पांच सौ रुपए भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में पूर्व में भी 75 टीबी मरीजों को तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ स्वास्थ विभाग के लोगो द्वारा गोद लिया गया था। जिन लोगो ने गोद लिया है उनके द्वारा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया है।आज जिन टीबी मरीजों को अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ कर्मी ने गोद लिया है उनमें चिकित्सक गोखुल प्रसाद, डा निशा कुमारी, डा अपराजिता, डा संतोष कुमार, डा कैशर आलम, अनुमंडल अस्पताल के सहायक राजेश कुमार सिन्हा, एकाउंट मेनेजर करुणा कुमारी, सुनील कुमार, नागेश्वर सिंह, एएनएम ममता कुमारी, किरण कुमारी, सीएचओ अभिषेक तनवर, सोनम कुमारी, अयान खान, अमिशा पटेल, लोकेंद्र राणा, दिनेश कुमार मीना, विकाश राठौर, बंटी ढक्ढ, प्रियंकर प्रियम, अभय कुमार यादव, अविनाश प्रियदर्शी, नवीन कुमार,अजय यादव एमपीडब्लू चंद्रपति सिंह, नंद कुमार गुप्ता,प्रशांत कुमार तिवारी, अनूप कुमार, कुणाल कुमार,संजय कुमार यादव, देव कुमार, दिलीप कुमार, अजय कुमार, अशफाक आलम का नाम शामिल है। मौके पर टीबी विभाग के एसटीएस सुनील ठाकुर, अनिमेष राज सहित सभी स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर