प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चक्कर काट रहे पीड़ित… अमीर को मिल रहा है आवास का लाभ और गरीब लगा रहे चक्कर-ग्रामीण

Estimated read time 1 min read
Spread the love

हजारीबाग :- मामला जिले के कटकमसांडी प्रखंड के बाझा पंचायत अन्तर्गत एदला गांव का है जो प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए दर्जनों बार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट चुका है।कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय के अधिकारियों की मनमानी व लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना पीड़ित को आज तक नही मिल पाया।

पीड़ित जुगल भुइयां ने बताया कि अभी तक कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय के चक्कर दर्जनों बार से उपर काट चुके है साथ ही पीड़ित पूरी तरह से लकवाग्रस्त है इसके बावजूद करीब एक वर्ष तक प्रयास करने के बाद भी आवास का लाभ नही मिल पाया ।पीड़ित के घरवालों ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मुखिया से लेकर जनप्रतिनिधि तक बार बार आवेदन दिए लेकिन आज तक कोई नही सुना और ना आज तक लाभ मिल पाया ।पीड़ित ने कहा की अब बारिश भी आने वाली है तथा वो बारिश के समय में भी बिना छत के रहने को मजबूर हैं।

वहीं योजना के लाभ के लिए पिछले एक वर्ष से कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर गरीब लोगों का कल्याण कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की मनमानी व लापरवाही के चलते लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित का कहना है कि अभी भीम राव अंबेडकर आवास योजना की स्कीम भी चलाया जा रहा है लेकिन उन्हें इसका भी लाभ नही मिल पा रहा है।

संवाददाता -भास्कर उपाध्याय