एक वर्ष से सेविका गायब सहायिका के बदौलत चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र

Estimated read time 1 min read
Spread the love

हजारीबाग :- जिले के कटकमसांडी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र रेबर पंचायत अंतर्गत कूरहागड्ढा के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के द्वारा भारी अनियमिता देखी जा रही है। लगभग एक वर्ष से सेविका आशा देवी अपने पूरे परिजनों के साथ हजारीबाग में रहती है और सहायिका के भरोसे आंगनबाड़ी संचालित हो रहा है।

इस बाबत ग्रामीणों ने काफी विरोध किया भी है बावजूद पदाधिकारी मौन है। बताते चले कि आंगनबाड़ी केंद्र से काफी योजनाएं संचालित होती हैं जिसमें लाडली योजना, प्रसूति समेत टीकाकरण इन सभी में सेविका की अहम भूमिका होती है। इस संबंध में पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड के संबंधित पदाधिकारी को ज्ञात होने के बावजूद सभी मौन हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी जांच कर अग्रेतर करवाई का आश्वासन दिया गया पर किसी तरह की कोई करवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सब मिलीभगत का खेल है।ग्रामीणों ने कहा की आँगनबाड़ी सेविका आशा देवी से ज्यादा शिक्षित बेरोजगार महिलाएं गांव में हैं उन्हें यह कार्य सौंपा जाए क्योंकि आशा देवी की मनमानी रवैया से पूरे पोषक क्षेत्र के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने कहा की अगर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो हम सभी जिला उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री तक लिखित शिकायत करेंगे। मौके पर पुरूष महिला एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

संवाददाता -भास्कर उपाध्याय