ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

नागपुर: नागपुर की एक अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने का दोषी ठहराया है। निशांत अग्रवाल को 2018 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में जानकारी लीक करने के आरोप में उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने नागपुर के पास से गिरफ्तार था।

निशांत अग्रवाल पर आरोप था कि उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली से जुड़ी गोपनीय जानकारी आईएसआई (ISI) को सौंपी थी। जांच के दौरान, अग्रवाल के खिलाफ कई सबूत मिले थे, जिसके आधार पर अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।