---Advertisement---

पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किए श्री बंशीधर मंदिर में दिव्य दर्शन,बोले- बंशीधर मंदिर को मिले राष्ट्रीय पहचान, संस्कृति का अद्वितीय केंद्र

On: April 17, 2025 6:31 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को श्री बंशीधर नगर पहुंचे, जहां उन्होंने विश्वविख्यात श्री बंशीधर मंदिर में भगवान श्री राधा-कृष्ण के दिव्य रूप का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर के विद्वान आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री मुंडा को विधिवत पूजा अर्चना कराया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान का मंगला आरती उतारने के पश्चात श्री मुंडा ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति की प्रार्थना की। पूजन के उपरांत श्री मुंडा ने मंदिर की परिक्रमा भी की और मंदिर परिसर की भव्यता को नमन किया।

उस मौके पर उन्होंने कहा, भगवान श्री राधा-कृष्ण की यह 32 मन शुद्ध स्वर्ण निर्मित प्रतिमा अत्यंत दुर्लभ और अलौकिक है। ऐसी अनुपम मूर्ति विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती। श्री बंशीधर की पावन नगरी में आकर मन को असीम शांति और आनंद की अनुभूति होती है। यह स्थान वास्तव में दिव्यता का प्रतीक है।

संस्कृति और पर्यटन पर जताई चिंता, सर्किट में जोड़ने की बात

दर्शन के उपरांत मीडिया से बात करते हुए श्री मुंडा ने कहा, आज देश में जो सरकार आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रही है, उसने भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाने का कार्य किया है। बंशीधर मंदिर एक ऐसा केंद्र है जिसे धार्मिक पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाना चाहिए। यह स्थल केवल धार्मिक नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि इसका विस्तृत प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा जाए, जिससे यह क्षेत्र देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए और सुलभ एवं सुव्यवस्थित बन सके।

श्री मुंडा को श्री बंशीधर मंदिर कमिटी की ओर से आचार्य सत्यनारायण मिश्र एवं श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के सलाहकार सह पत्रकार धीरेन्द्र चौबे ने संयुक्त रूप से चुनरी ओढ़ाकर, भगवान राधा-कृष्ण की तस्वीर और मंदिर के इतिहास से जुड़ी पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया।

सामाजिक कार्यक्रमों में भी दिखा जुड़ाव

श्री बंशीधर मंदिर दर्शन के उपरांत अर्जुन मुंडा ने स्थानीय सामाजिक आयोजनों में भी सहभागिता निभाई। वे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय की पुत्री के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए और नवदम्पति को आशीर्वाद दिया। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता मथुरा पासवान की पुत्री के विवाह कार्यक्रम में भी पहुंचे और शुभकामनाएं दीं।

इसके अलावा उन्होंने गढ़वा जिला के पूर्व 20 सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल से मुलाकात कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली और हालचाल पूछा।

मौके पर पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष अलख निरंजन सिन्हा, महामंत्री संतोष दुबे, एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, कुमार कनिष्क, विकास पांडेय, अशोक सेठ, विक्रांत सिंह सोनू, ओम प्रकाश गुप्ता, विवेकानंद पांडेय, मुकेश रजक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित