शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को श्री बंशीधर नगर पहुंचे, जहां उन्होंने विश्वविख्यात श्री बंशीधर मंदिर में भगवान श्री राधा-कृष्ण के दिव्य रूप का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर के विद्वान आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री मुंडा को विधिवत पूजा अर्चना कराया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान का मंगला आरती उतारने के पश्चात श्री मुंडा ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति की प्रार्थना की। पूजन के उपरांत श्री मुंडा ने मंदिर की परिक्रमा भी की और मंदिर परिसर की भव्यता को नमन किया।
उस मौके पर उन्होंने कहा, भगवान श्री राधा-कृष्ण की यह 32 मन शुद्ध स्वर्ण निर्मित प्रतिमा अत्यंत दुर्लभ और अलौकिक है। ऐसी अनुपम मूर्ति विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती। श्री बंशीधर की पावन नगरी में आकर मन को असीम शांति और आनंद की अनुभूति होती है। यह स्थान वास्तव में दिव्यता का प्रतीक है।
संस्कृति और पर्यटन पर जताई चिंता, सर्किट में जोड़ने की बात
दर्शन के उपरांत मीडिया से बात करते हुए श्री मुंडा ने कहा, आज देश में जो सरकार आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रही है, उसने भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाने का कार्य किया है। बंशीधर मंदिर एक ऐसा केंद्र है जिसे धार्मिक पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाना चाहिए। यह स्थल केवल धार्मिक नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि इसका विस्तृत प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा जाए, जिससे यह क्षेत्र देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए और सुलभ एवं सुव्यवस्थित बन सके।
श्री मुंडा को श्री बंशीधर मंदिर कमिटी की ओर से आचार्य सत्यनारायण मिश्र एवं श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के सलाहकार सह पत्रकार धीरेन्द्र चौबे ने संयुक्त रूप से चुनरी ओढ़ाकर, भगवान राधा-कृष्ण की तस्वीर और मंदिर के इतिहास से जुड़ी पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया।
