मुरी:-हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएसआर विभाग के द्वारा गुरुवार के दिन चार दिवसीय साबुन और डिटर्जेंट बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। इस कार्यक्रम पर हिंडालको कंपनी के क्लस्टर एच आर हेड शिशिर मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान हिंडालको सीएसआर की ओर से सभी महिलाओं को साबुन और डिटर्जेंट बनाने की आवश्यकताओं की पूर्ति का आश्वासन दिया।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/10/img202410101230076113444847582735041-1024x578.jpg)
हिंडालको मुरी प्लांट के एचआर हेड अरुण राय ने कहा कि हम धीरे-धीरे सीएसआर में आगे बढ़ रहे हैं जैसा कि हमने वादा किया था। इस अवसर पर सीएसआर अनिल सिंह ने भी मौके पर उपस्थित होकर कहा की जरूरत के सभी सामान आप सभी को उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि रोजगार को लेकर आप लोग नया आयाम स्थापित कर सकें और आत्मनिर्भर बन सके।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/10/img202410101231022081996645845198457-1024x578.jpg)