मेघालय हनीमून हत्याकांड में चौथा आरोपी आनंद कुर्मी गिरफ्तार, सोनम रघुवंशी ही मास्टरमाइंड; मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा
Honeymoon Murder Case: मेघालय में इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को मध्य प्रदेश के सागर जिले के बसरारी गांव से गिरफ्तार कर लिया है. मेघालय डीजीपी आई. नोंगरांग ने पुष्टि की कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी. सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लिया गया था, जबकि तीन अन्य आरोपी पहले ही इंदौर से पकड़े जा चुके हैं. पुलिस के अनुसार, सोनम ने प्रेम प्रसंग के चलते यह साजिश रची. शिलांग पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेने गाजीपुर पहुंच रही है. राजा रघुवंशी मर्डर में पत्नी सोनम ही मास्टरमाइंड बताई जा रही है. मेघालय पुलिस ने सोनम को ही मास्टरमाइंड करार दिया है. जिसने बॉयफ्रेंड संग मिल अपने पति की हत्या को अंजाम दिया. मेघालय जाने का पूरा प्लान सोनम ने ही बनाया था.
- Advertisement -