सिल्ली : हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के सी एस आर विभाग के सौजन्य से मुरी पश्चिमी पंचायत भवन में शंकर नेत्रालय के अनुभवी एवं लोकप्रिय नेत्र रोग विशेषज्ञों के द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हिंडाल्को के एचआर हेड अरुण राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेनू बाला, जिप सदस्य (पूर्वी) लक्ष्मी कुमारी,एच आर के अनिल कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह एवं संदीप कुमार महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन भरत सिंह ने किया। डॉक्टर नीलांजल चौधरी के नेतृत्व में शंकर नेत्रालय के डॉक्टरों की टीम में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कौशिक अधिकारी एवं गौतम सरकार के द्वारा लगभग 275 मरीजों का नेत्र जांच किया गया। मरीजों की मोतियाबिंद, आंख का रोशनी, आंख से पानी निकलना, आंख की लाली, आंख में इंफेक्शन एवं आंख की पर्दा की स्थिति का जांच किया गया और बताया गया की 9 दिसंबर को पुन: सामुदायिक भवन कोकोरोना में भी आयोजन किया गया है जिसका लाभ ग्रामीण ले सकते हैं। मौके पर पूर्व मुखिया प्रकाश सिंह बडाईक और तीर्थंकर पटनायक का काफी सराहनीय योगदान रहा।
हिंडाल्को के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन








