---Advertisement---

गढ़वा: मिलाप मेडिकल सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत महिलाओं की हुई जांच

On: September 28, 2025 9:36 PM
---Advertisement---

गढ़वा: महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे राष्ट्रीय अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” का हिस्सा है।

सैकड़ों महिलाएं इस शिविर में पहुंचीं और उन्होंने जांच व परामर्श का लाभ उठाया। इस दौरान महिलाओं को स्त्री रोगों की पहचान, रोकथाम और उपचार के बारे में जानकारी दी गई।

विशेषज्ञों ने किया परीक्षण


शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. महजबीं ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और नियमित जांच की अहमियत पर प्रकाश डाला। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शमशेर सिंह ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। वहीं, डॉ. यमानी ने कहा कि स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार की नींव है।

मिलाप मेडिकल सेंटर की पहल


डायरेक्टर डॉ. असजद अंसारी ने कहा कि उनका उद्देश्य गढ़वा की हर महिला तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

अस्पताल कर्मियों का योगदान


शिविर की सफलता में अस्पताल कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। पंजीकरण से लेकर जांच व परामर्श तक उन्होंने पूरी निष्ठा से सेवाएं दीं। महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी पंपलेट और जीवनशैली सुधारने के टिप्स भी दिए गए।

ग्रामीण-शहरी महिलाओं की भागीदारी


गढ़वा नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंचीं। प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें निःशुल्क जांच और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह आसानी से मिल पाती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now