मुरी:- हिंडालको इंडस्ट्रीज के सी एस आर विभाग के सौजन्य से 8 दिसंबर को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन मुरी पश्चिमी और 9 दिसंबर को सामुदायिक भवन कोकोरोना में अनुभवी एवं लोकप्रिय नेत्र रोग विशेषज्ञ शंकर नेत्रालय के द्वारा आयोजित किया गया है। शिविर में नेत्र संबंधी रोगों की आधुनिक उपकरणों द्वारा विश्व स्तरीय जांच व ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में मशीन द्वारा जांच, मशीन द्वारा ऑपरेशन, चश्मा का नंबर मोतियाबिंद, काला पानी (ग्लूकोमा), पर्दे की जांच, आंखों की एलर्जी, आंखों में मांस का बढ़ना, कम दिखाई देना इत्यादि का भी जांच का आयोजन किया गया है। संपर्क करने के लिए सी एस आर विभाग के मोबाइल नंबर 770 70 20790 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिंडालको इंडस्ट्रीज के सौजन्य से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन











