French Open 2025: फ्रेंच ओपन के पुरुष वर्ग के फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने इटली के यानिक सिनर को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के अल्कारेज ने तीन मैच प्वाइंट बचाते हुए शीर्ष वरीय सिनर को पांच घंटे 29 मिनट में 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 7-6 से हराकर इटली के खिलाड़ी के ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में लगातार 20 जीत के अभियान पर विराम लगाया। यह फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल है। ओपन एरा में अभी तक कोई भी फ्रेंच ओपन फाइनल 5 घंटे तक नहीं पहुंचा था।
पहले दो सेट को सिनर ने अपने नाम किया। इसके बाद अल्कारेज ने दमदार वापसी करते हुए अगले तीनों सेट जीते और खिताब अपने नाम कर लिया। 5वें सेट का नतीजा सुपर टाई ब्रेकर में आया। इसमें सबसे पहले 10 पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी को जीत मिलती है। अल्कारेज ने इसमें 10-2 से जीत हासिल की। यह उनका लगातार दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है। वहीं अल्कारेज का यह कुल पांचवां ग्रैंड स्लैम है।