ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:-छोटा मुरी स्थित खादी ग्रामोद्योग में गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जीप सदस्य सुशील कुमार महतो ने गांधी जी की फोटो पर मलार्पण किया साथी साथ खादी ग्रामउद्योग के इंद्रसेन सिंह ने भी माल्यार्पण किया और आए हुए अतिथियों के द्वारा भी बारी-बारी से माल्यार्पण किया गया। वही खादी ग्राम उद्योग के इंद्रसेन सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस से हमें उनके आदर्श एवं मार्ग पर चलने की जरूरत है। इस मौके पर बिनोद प्रसाद साहू, पंचायत समिति अरविंद कुमार, अनिल कुमार, योगिंदर कोईरी, मुरी ओपी के एसआई आशीष रंजन, मोहम्मद चांद हुसैन, हारून आदि लोग उपस्थित थे।