शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– भगवान श्री गणेश को हिन्दू धर्म में सर्वप्रथम माना जाता है, उसके बाद ही कोई पूजा अर्चना या शुभ कार्य की शुरुआत की जाती है। श्री बंशीधर नगर में सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना धूमधाम से मनाई जा रही है।हर कोई गणपति की भक्ति में रंगा नजर आ रहा है। गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर के चेचरिया में दो स्थानों पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। चेचरिया स्थित सीसीएल कंप्यूटर सेंटर के समीप गली में और प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी के घर के समीप गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।

प्रतिमा स्थापित यहां के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा किया गया है। बच्चों ने पूजा पंडाल को गुब्बारे,झालर,बत्ती, फूल मालाओं से सजाया है। जो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बन रहा है। इन स्थानों पर मंगलवार से तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही धूमधाम के साथ देर रात्रि तक पूरे विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की जा रही है।
