पूर्व में स्वीकृत सड़क योजना पर श्रेय लेने का विवाद गहराया, भाजपा नेताओं ने विधायक अनंत प्रताप देव पर लगाए गंभीर आरोप
झारखंड वार्ता संवाददाता
बिशुनपुरा (गढ़वा)। बिशुनपुरा मंडल के भाजपा नेताओं ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक अनंत प्रताप देव पर पूर्व में स्वीकृत योजनाओं का श्रेय लेने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। प्रेसवार्ता में मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा कि विधायक द्वारा बिशुनपुरा मुख्य पथ से दर्जिया तक सड़क निर्माण योजना का किया गया शिलान्यास पूरी तरह भ्रामक है, क्योंकि यह योजना पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के कार्यकाल में 30 अगस्त 2024 को ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृत कराई गई थी।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान विधायक जनता के बीच यह दावा कर रहे हैं कि यह सड़क उनके अथक प्रयास से स्वीकृत हुई है, जबकि यह पूरी तरह झूठ और बेबुनियाद है। उन्होंने आरोप लगाया कि गढ़ परिवार का हमेशा से योजनाओं पर झूठ बोलने का पुराना इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक अनंत प्रताप देव ने चुनावों के दौरान पावर प्लांट के नाम पर लोगों को गुमराह कर सत्ता हासिल की थी। जनता से वादा किया गया था कि विधायक बनने के छह माह के भीतर पावर प्लांट का काम शुरू करा देंगे, लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है।
कथनी और करनी में बड़ा अंतर है : अशोक पासवान
भाजपा नेता अशोक पासवान ने भी विधायक पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधायक बने एक साल पूरा होने के बावजूद अनंत प्रताप देव ने बिशुनपुरा प्रखंड के लिए अब तक एक भी नई योजना स्वीकृत नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि “विधायक सिर्फ बड़े-बड़े भाषण देकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि मैदान में उनकी उपलब्धि शून्य है। पासवान ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक सिर्फ पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं, जिससे साफ है कि जनता को दिखाने के लिए ही विकास के दावे किए जा रहे हैं।
युवाओं को छलने का आरोप : जितेंद्र दीक्षित
भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित ने कहा कि विधायक अनंत प्रताप देव भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को लगातार छलने का काम कर रहे हैं। विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाय वे सिर्फ पूर्व विधायक के खिलाफ बयानबाजी में लगे रहते हैं।
प्रेसवार्ता में युवा नेता चंदन चंद्रवंशी, मांदीप मेहता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।














