---Advertisement---

Garhwa सीएस ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,क्षतिग्रस्त भवन पर जताई चिंता; कहा: डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

On: December 13, 2023 11:37 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से गढ़वा के नए सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बुधवार को श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएस ने ओपीडी के अलावा महिला वार्ड,पुरुष वार्ड, प्रसव रूम, कुपोषण उपचार केंद्र, जांच केंद्र,ओटी रूम, दवा वितरण रूम, एक्स:रे रूम, जांच घर,स्टोर रूम, ड्यूटी रोस्टर सहित अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जगह-जगह क्षतिग्रस्त अस्पताल भवन को देख काफी चिंता व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सक एवं प्रबंधन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने अस्पताल परिसर के अलावे लेबर रूम, एक्सरे रूम एवं वार्ड को स्वच्छ रखने की हिदायत दी।

साथ ही मरीज के बेड पर साफ सुथरा चादर बिछाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद सीएस ने चिकित्सकों एवं कार्यालय कर्मियों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने कर्मियों को अस्पताल को बेहतर प्रबंधन, साफ सफाई, आवश्यक उपकरण, एसएनसीयू में बच्चों के स्वास्थ्य और बेहतर इलाज को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही व्यवस्था को सुदृढ़ करने आवश्यक सेवाओं को अच्छे ढंग से करने की सलाह दी। इसके साथ ही मरीज को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मियों से क्रमवार बातचीत कर समस्याओं से अवगत हुए। वही बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ गोकुल प्रसाद ने सीएस को अस्पताल की कई समस्याओं से की को अवगत कराया।

कर्मियों को ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड में होना अनिवार्य, नहीं तो होगी कार्रवाई : सीएस

मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग समय से ड्यूटी पर आए। स्वास्थ्य कर्मियों को ड्रेस कोड में होना अनिवार्य है। इस मामले में किसी भी तरह के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई अस्पताल की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रबंधक एवं चिकित्सा को हमेशा मरीज के प्रति सजग रहने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में हमेशा ऑक्सीजन एवं दवाइयां की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा अगर कोई भी कर्मी डयूटी के प्रति लापरवाही बरतते हैं, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक गोखुल प्रसाद, लिपिक राजेश कुमार सिन्हा, लिपिक विपेश राज तमंग, अकाउंट मैनेजर करूंगा कुमारी, डाटा मैनेजर अनुरंजन पांडेय, एमपीडब्ल्यू असफाक अहमद, नीलम लता,ममता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश