झारखंड वार्ता संवाददाता
कांडी (गढ़वा): उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को मोहम्मदगंज–भंडरिया के बीच स्थित भीम बराज से निकली बांई नहर के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने नहर निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि विवाद और मुआवजा संबंधी मामलों का शीघ्र समाधान कर कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।

निरीक्षण के दौरान वेप्कौस कंपनी के इंजीनियर मैनक घोष ने बताया कि मुख्य नहर के 0 से 3 किलोमीटर के हिस्से में भूमि विवाद और ग्रामीणों के विरोध के कारण निर्माण कार्य बाधित है। डीसी ने सबसे पहले 0 मीटर (भीम बराज स्थल) से निरीक्षण शुरू किया, इसके बाद वे मंडरा गांव पहुंचे और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने खरौंधा पंचायत भवन के पीछे से लेकर पतीला, सरकोनी, शिवरी और पतरिया पंचायतों तक नहर की प्रगति का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि नहर की परिधि में 13 मकान प्रभावित हो रहे हैं। इनमें पतीला के मुबारक अंसारी, उस्मान अंसारी, शेख इस्लामुद्दीन अंसारी, शकील अंसारी, शिवरी के संजय पाल, तथा पतरिया के विनोद बैठा, रघुनाथ बैठा, उपेंद्र राम, अर्जुन राम और कामेश्वर चौहान के घर शामिल हैं। डीसी ने कहा कि जिन्हें मुआवजा मिल चुका है, वे निर्माण कार्य में बाधा न डालें।
उन्होंने पंचायत मुखिया अमित दुबे को निर्देश दिया कि ग्रामीणों के बीच सहमति बनाकर विवादों का निपटारा किया जाए। साथ ही, अधिकारियों को आदेश दिया कि मुआवजा से जुड़े सभी मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, ताकि नहर निर्माण निर्बाध रूप से जारी रह सके।
भंडरिया के किसानों ने डीसी को बताया कि साइफन निर्माण नहीं होने से करीब 30 बीघा भूमि डूब क्षेत्र में बदल गई है, जिससे दोनों मौसम की फसलें नष्ट हो रही हैं। किसानों ने इसे गंभीर संकट बताया।
डीसी ने भरोसा दिलाया कि साइफन निर्माण शीघ्र कराया जाएगा और किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इसके अलावा, भंडरिया स्थित नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन से जुड़ी शिकायत पर डीसी ने जांच के आदेश भी दिए।
गढ़वा एसपी अमन कुमार, एसी राज महेश्वरम, पलामू एलआरडीसी गौरांग गोप, कार्यपालक अभियंता जागेश्वर रजवार, गढ़वा एसडीएम संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, कांडी बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय, मझिआंव बीडीओ श्रीमती कनक, वेप्कौस इंजीनियर मैनक घोष, पुलिस निरीक्षक बृज कुमार, मझिआंव थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो, और कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौके पर मौजूद रहे।














