गढ़वा: उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
सर्वप्रथम बिशुनपुरा प्रखंड के पिपरी कला ग्राम के निवासियों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन जनता दरबार में प्रस्तुत करते हुए उपायुक्त से अपने ही गांव के झोलाछाप डॉक्टर(चिकित्सक) की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा अनपढ़ एवं गरीब लोगों के समक्ष स्वयं को एमबीबीएस डॉक्टर बताया जाता है एवं शराब पीकर लोगों का इलाज किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके इलाज से मरीजों की तबीयत और भी बिगड़ जाती है तथा मरीज एवं मरीज के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। अतः ग्रामीणों ने उक्त चिकित्सक एवं उनके चिकित्सालय का जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री मंईया समान योजना के संबंध में प्रखंड मेराल के गेरुआ निवासी रिंकी देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है परंतु एक बार भी उन्हें मंईया सम्मान योजना के तहत राशि नहीं मिला है और न ही इसका कोई कारण अभी तक पता चल सका है। उन्होंने निवेदन करते हुए इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है।
मझिआंव प्रखंड के आछोडीह निवासी नीलम दुबे ने आवेदन समर्पित करते हुए अब्बा आवास के तहत तीसरा किस्त भुगतान करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास के तहत उन्हें प्रथम एवं द्वितीय किस्त प्राप्त हो चुका है एवं भवन निर्माण का कार्य डोर लेवल तक पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास के संबंध में अयोग्य लाभुक होने की शिकायत पर उनका तीसरा किस्त रोक दिया गया था परंतु जांचोंपरांत उन्हें योग्य लाभुक बताया गया है तथा तीसरा किस्त भुगतान करने के संबंध में आदेशित भी किया गया है। इसके पश्चात भी अबुआ आवास का तीसरा किस्त उन्हें भुगतान नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि उनके घर बदहाल अवस्था में है तथा बरसात का मौसम आने वाला है। यदि इसके पूर्व उन्हें तीसरा किस्त का भुगतान नहीं किया जाता है तो उन्हें रहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
चिनिया प्रखंड के रणपुरा निवासी प्रवेश कुमार यादव ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर निवासी बदरुद्दीन अंसारी एवं खुर्शीद द्वारा उनके कल्याणपुर स्थित जमीन पर बनाया गया चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया है, जिसकी शिकायत गढ़वा थाना में भी की गई है परंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने इस मामले पर जाँचोपरांत उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
केतार प्रखंड के खोनहर निवासी रामाटन साह एवं विनोद साव ने अपने रैयती भूमि पर सड़क निर्माण करने संबंधी शिकायत की है। रामाटन साह ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु सीमांकन के पश्चात भी वास्तविक स्थल से हटकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें उनका रैयती जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसी प्रकार की समस्या विनोद साव ने भी रखी। उक्त दोनों ने अनुरोध किया है कि मामले की जांच कराते हुए इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी-अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आज के जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित मामले प्राप्त हुए। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनता दरबार के दौरान प्रज्ञा केंद्रों के द्वारा ऑनलाइन किए जा रहे हैं कार्यों में आ रही आमजनों की समस्याओं के मद्धेनजर आवश्यक सुधार करने हेतु बैठक करते हुए इसके निराकरण करने की बात कही है।
राशन कार्ड निर्माण, राशन वितरण, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, आधार संशोधन एवं अन्य समस्याओं से संबंधित भी मामले आए, जिसका निराकरण उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारी को यथासंभव ऑन द स्पॉट करने का निर्देश दिया गया।