---Advertisement---

गढ़वा: प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को मिला प्रशिक्षण

On: July 26, 2024 12:59 PM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा जिला में पलास (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी) के तत्वावधान में 22 जुलाई से चल रहे पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार शाम को हुआ। प्रशिक्षण में किसानों को प्राकृतिक कृषि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।


इस प्रशिक्षण में गढ़वा जिले के रामकंडा, कांडी एवं केतार प्रखंड से आजीविका कृषक सखी सामिल हुए। मास्टर ट्रेनर सह लाइवलीहुड एक्सपर्ट श्री प्रभात रंजन के द्वारा पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को संचालित किया गया। इस प्रशिक्षण में प्राकृतिक खेती के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि इसके कई अन्य लाभों जैसे मिट्टी की उर्वरता और पर्यावरणीय स्वास्थ्य की बहाली और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का शमन या निम्नीकरण, प्राकृतिक खाद को बनाना और उपयोग करना, पॉलीहाउस में सामुदायिक नर्सरी बिक्शित करते हुए किसानों की आय को बढ़ाने के विषय में बताया गया। 

प्राकृतिक खेती के माध्यम से किसानों को कम लागत में जैविक खाद, केचुआ खाद, जैविक दावा बीजाअमृत, घंजीबा अमृत, कीटनाशक, नीमंस्त्र, ब्रह्मास्त्र, अग्नि अस्त्र  खुद से बनाने तथा उपयोग करने के लिए बताया गया। किसानो को कम जमीन में कम लागत से नर्सरी घर तैयार कर सब्जी उत्पादन करके आमदनी बढ़ाने के तरीकों पर प्रशिक्षण दी गई तथा मल्टी लेयर खेती पर जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में मेराल प्रखंड की सोनी कुमारी को चैंपियन किसान के रुप में रखा गया।

प्रशिक्षण के दौरान गढ़वा जिले के जे.एस.एल.पी.एस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुशील दास, डीएम लाइवलीहुड श्री जूलियस तिर्की, ललिता कुमारी, सुनीता कुमारी, ममता देवी एवं अन्य आजीविका कृषक सखी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now