---Advertisement---

गढ़वा: अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

On: October 17, 2024 12:59 PM
---Advertisement---

रोहित रंजन 

रमना (गढ़वा) :- थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ रमना थाना पुलिस ने गुरुवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया.इस दौरान मुख्यालय से सटे मानदोहर गांव में पुलिस ने अशोक राम के यहां से 20 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 40 पीस अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त किया.साथ ही इस कारोबार में संलिप्त अशोक राम को गिरफ्तार कर लिया.थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के इस अभियान से अवैध महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है.इस संबंध में थाना कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के मानदोहर गांव में देशी महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब का कारोबार होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद वरीय अधिकारी को सूचित करते हुए सघन छापेमारी किया गया.जिसमें मानदोहर गांव निवासी स्व. शंकर भुइंया के पुत्र अशोक राम के यहां से प्लास्टिक के डब्बे में रखा 20 लीटर अवैध महुआ शराब, गाॅड फादर का केन बियर 13 पीस, बैड मंकी का अंग्रेजी शराब 5 पीस, राॅयल स्टेज 2 पीस, 8 पीएम शराब 8 पीस, राॅयल चलैंज का 10 पीस एवं बी 7 अंग्रेजी शराब की 2 बोतल बरामद किया गया। जिसके बाद सभी शराब को जब्त कर लिया गया.साथ ही इस कारोबार में संलिप्त अशोक राम को भी गिरफ्तार किया गया है.इस अवसर पर अंचल पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह मौजूद थे.वही छापेमारी दल में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी,पुअनि आलोक कुमार, कमलेश कुमार, आरक्षी श्रीकांत पासवान, रामपवन राम एवं लव कुमार दुबे आदि लोग शामिल थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now