गढ़वा: कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में हुआ JSSC-CGL परीक्षा का आयोजन

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखण्ड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC-CGL) का आयोजन किया गया। JSSC-CGL परीक्षा आयोजन का आज दूसरा दिन भी शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया गया।

गढ़वा जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिनमें कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा के आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम एवं सभी गाईड लाइन्स का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाए गए। परीक्षा सम्पन्न कराने के पश्चात उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी मीडिया संग साझा किया। उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस कर्मी एवं इन्विजिलेटर की प्रतिनियुक्ति की गई थी। आज की आयोजित उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 10549 परीक्षार्थियों के जगह पर 7009 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 3540 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई।

उपायुक्त ने बताया कि जिला कोषागार से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/फोर्स की निगरानी में परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र के बक्सों को ससमय भिजवाया गया। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी गाईडलाइंस का अनुपालन करते हुए जिले में बने 19 परीक्षा केंद्रों पर पूरी चेकिंग के साथ कतारबद्ध तरीके से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कराया गया। परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न हुआ, प्रथम पाली- 08.30 पूर्वा० से 10.30 पूर्वा तक, द्वितीय पाली- 11.30 पूर्वा० से 01.30 अप० तक एवं तृतीय पाली- 03.00 अप० से 05.00 अप० तक संचालित हुआ।

उक्त मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल की उक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराया गया है। कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजन कराने हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से 250 की संख्या में पुलिस बल लगाए गए थें। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से दोनों दिन परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संचालित किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी परीक्षाओं के आयोजनों को भी पूर्ण तैयारी से कराने को लेकर पुलिस प्रशासन गढ़वा प्रतिबद्ध है।


उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर हेल्पलाइन डेस्क की भी व्यवस्था की गई थी जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ ही जिले के विभिन्न आश्रयगृहों, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला आदि के मालिकों से समन्वय स्थापित किया गया जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को जिले में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े एवं गढ़वा जिले की छवि पर बुरा प्रभाव न पड़े।

परीक्षा को लेकर बने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था समेत अन्य गाईड लाइन के अनुरूप व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए गए। गाईड लाइंस का पूर्णत: अनुपालन के साथ-साथ सभी परीक्षार्थी शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा देते दिखे। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों समेत अन्य संबंधित द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। इस प्रकार झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखण्ड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 21 और 22 सितंबर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

Video thumbnail
झारखंड मुंडा समाज की बैठक संपन्न, हजारों लोग हुए शामिल
07:25
Video thumbnail
थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई #jharkhandnews
04:19
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के चार मॉल का उद्घाटन #
02:06
Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles