गढ़वा: स्थानीय कलाकारों ने मंत्री के समक्ष रखी अपनी मांगें

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: आज दया शंकर गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय कलाकारों का एक दल माननीय मंत्री पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद युवा कार्य विभाग झारखंड के प्रभार ग्रहण करने के बाद माननीय मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर जी को उनके आवास पर जाकर बधाई दी तथा कला संस्कृति से जुड़े कलाकारों के हितकर कुछ मांगें भी रखीं।

प्रतिनिधि मंडल में पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के द्वारा कला साधकों के लिए चलाए गए पूर्व के कार्यों की सराहना करते हुवे एक बहुपयोगी प्रोग्राम  “सुबह सवेरे, शनि परब कार्यक्रम” को पुनः आरंभ करने के संदर्भ में अपनी मांग रखी। वही झारखंड सरकार के द्वारा कैबिनेट में पारित 80 वर्ष के वृद्ध कलाकार जो कला के प्रदर्शन में असमर्थ हो गए है उनके भरण पोषण हेतु 4 हजार रुपए मासिक पेंशन की कैबिनेट मंजूरी के बाद भी धरातल पर साकार नहीं हो सकी योजना का जिक्र करते हुवे वर्णित उम्र सीमा को कम करते हुवे अतिशीघ्र क्रियान्वयन कराने का आग्रह किया।

गढ़वा जिला समन्वयक दया शंकर गुप्ता ने कहा कि कलाकार की जिंदगी अधिकांशतः अभाव में ही गुजरती है ऐसे में 80 वर्ष तक पेंशन लेने के लिए जीवित रह पाएगा ये संभव नहीं। रांची से पधारे प्रांतीय समन्वयक श्री चंद्रदेव सिंह ने कहा कि कलाकारों के हक में कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार ने बनाई परंतु उसे धरातल पर उतार नहीं पाई है, कलाकार, कलासाधक वर्ग जीवन पर्यन्त अपनी सेवाओं से समाज में सांस्कृतिक चेतना जागते हुवे स्वस्थ मनोरंजन से लोगों के जीवन को सरस बनाने हेतु प्रयत्नशील रहता है। परंतु सरकार की ओर से वो अपेक्षित सहयोग अभी तक नही पा सका है।

पूरे प्रांत में कला, साहित्य, खेल कूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को व्यापक रूप से सभी जिलों के बीच समन्वय के साथ बढ़ावा देने की जरूरत है। मानद सदस्य प्रमोद सोनी ने कहा कि झारखंड सरकार ने पूर्व में प्रांत के कलाकारों के हित में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत की थी। ” सुबह सवेरे, शनि परब”  जिसमे प्रत्येक जिले के इसमें विशेष रुचि रखनेवाले व्यक्ति को जिला समन्वयक, तथा दो मानद सदस्य बनाकर जनसंपर्क विभाग के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जाता था। इस कार्यक्रम में 4 टीमें भाग लेती थी प्रत्येक तीन से लगभग 10 कलाकार  यानी प्रत्येक सप्ताह कुल 40 लोग इससे लाभान्वित होते थे। सुबह सवेरे के अंतर्गत, प्रात्येक शनिवार को प्रातः में सुगम संगीत, भजन आदि की प्रस्तुति तथा शनि परब के अंतर्गत, संध्या में गीत संगीत, नाटक, तथा नृत्य की प्रस्तुति कुल चार ग्रुपों के माध्यम से की जाती थी जो जिले में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य था। मानद सदस्य विजय प्रताप देव ने कहा कि प्रांत के सभी जिले में एक साथ “सुबह सवेरे शनि परब” कार्यक्रम चलता था। जिससे कलाकार वृंद बहुत ही उत्साहित थे कोविड के समय से इसके बंद हो जाने से काफी उदास है, इसे पुनः आरंभ कराने की जरूरत है। मौके पर अरुण कुमार पांडेय, बसंत कुमार, सुधांशु कुमार, सुबोध कुमार, रविन्द्र कुमार उपस्थित थे।

Video thumbnail
उड़ीसा गवर्नर रघुवर ने दिया इस्तीफा, झारखंड की सक्रिय राजनीति में...!
01:11
Video thumbnail
मानगो में आग, झारखंड अग्निशमन विभाग का गाड़ी पहुंचा लेकिन काम नहीं कर सका! फिर...!
04:45
Video thumbnail
गढ़वा अतिक्रमण विवाद: विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने प्रशासन पर दमन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए #garhwa
06:39
Video thumbnail
हर हर महादेव संघ ने ठंड से ठिठुरते लोगों की ली सुधि, खुशी से लोगों ने लगाया भोलेनाथ का जयकारा
01:30
Video thumbnail
उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया
01:57
Video thumbnail
एमके इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न: प्रतिभाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
06:44
Video thumbnail
रिटायर्ड ट्यूब कमी से साइबर ठगोंं ने 50000 ऐसे उड़ाए लेकिन बाकी पैसे उन्होंने ऐसे बचाए!
02:30
Video thumbnail
रांची : देवेंद्र नाथ महतो का आह्वान, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए कल ट्विटर अभियान
03:31
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, वसूला जुर्माना, बोले..!
03:00
Video thumbnail
मेरठ :कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़, कई घायल
01:08
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles