गढ़वा: तेजस्वी यादव ने मंत्री मिथिलेश के पक्ष में की चुनावी सभा, कहा- मिथिलेश ठाकुर को तीर-धनुष छाप पर वोट दीजिए टकाटक, भाजपा हो जाएगी सफाचट

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: बिहार के पूर्व सीएम सह वर्तमान में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछड़ा, दलित, अकलियत के विकास के लिए उन्होंने राजद की परंपरागत सीट, गढ़वा विधानसभा क्षेत्र सीट को झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के लिए छोड़ दिया था। यूं कहें कि दे दिया था। उन्होंने इस सीट से जीतकर विकास का रिकार्ड बनाया। इस बार फिर से वह चुनाव मैदान में हैं। मैंने उन्हें सीट दिया है तो आप उन्हें वोट देकर गढ़वा के विकास को निरंतर आगे बढ़ाने में महती भूमिका अदा करें। वह शनिवार को गढ़वा जिला के रमकंडा प्रखंड के पुनदागा दुर्गा बाड़ी के मैदान में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

श्री यादव ने कहा कि यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसमें दो धाराओं की लड़ाई है। राज्य गठन के बाद अधिकतर समय भाजपा का ही राज्य रहा है। झारखंड के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा भाई से भाई को लड़ाने का कार्य करती है। भाजपा जनादेश का भी अपमान करती है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा हार गई लेकिन उसकी नियत तो देखिए जनता से हारने के बाद विधायकों को डरा धमका कर प्रलोभन देकर तोड़ती है और जनादेश का अपमान करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लाख प्रयास के बावजूद झारखंड में सरकार टूटी नहीं लेकिन बिहार में हमारे सीएम चाचा को ही हाईजैक कर लिया गया। तेजस्वी यादव ने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि आप लोग इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को तीर-धनुष छाप पर वोट दीजिए टकाटक, भाजपा हो जाएगी सफाचट।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय भी देती है। इसलिए दूसरों के बहकावे में आकर भ्रमित नहीं हों। लालू यादव ने ही मिथिलेश कुमार ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि झारखंड में निश्चित इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा सिर्फ बांटने की बात करती है, विकास की बात नहीं करती है। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता अपने क्षेत्र का विकास एवं सरकारी योजनाओं का लाभ के लिए वोट देती है। परंतु भाजपा के लोग वोट लेकर जनता को अपने हाल पर छोड़ देते हैं।

उन्होंने कहा कि जो काम नहीं करते वे हिंदु-मुस्लिम, जात पात में बांटकर सिर्फ कुर्सी हथियाना जानते हैं। जब से राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनसरोकार की सरकार बनी है, तब से गढ़वा में विकास की गाड़ी दौड़ रही है। मंत्री ने कहा कि आपका भाई, आपका बेटा मिथिलेश ठाकुर 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि हम सबों को समाज को बांटने वालों के चंगुल में नहीं फंसना है। विकास के नाम पर वोट करना है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि लालटेन ने राह दिखाई, तीर-धनुष ने हक दिलाया।

मौके पर भाकपा माले नेत्री सुषमा मेहता, कालीचरण मेहता, फरीद खान, विरेंद्र साव, सलीम जाफर, शंभु राम, सोनु यादव, सरोज चौधरी, जवाहर पासवान, राजद जिलाध्यक्ष सूरज सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी आदि ने विचार व्यक्त किया। मौके पर मुख्य रूप से राजकिशोर यादव, भरदुल निशाद, सुरेंद्रनाथ तिवारी, रहीना बीबी, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, जगदीश टोप्पो, बसंती बन्ना, गायत्री गुप्ता, ज्योति लकड़ा, संपूर्णा तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही तेजस्वी यादव का केक काट कर जन्मदिन मनाया गया। श्री यादव ने एक बच्चे को मंच पर बुला कर केक कटवाया।

Video thumbnail
बिलासपुर ग्रामीण बैंक लूटने व गोली चलाने की घटना में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार,4 हथियार,3 गोली बरामद
02:22
Video thumbnail
भवनाथपुर में झूठे वादे करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है : मंटू पांडेय #jharkhandnews
04:09
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर में एक ही रात दो घरों में चोरी,5 लाख का सामान उड़ा ले गए चोर, जांच जुटी पुलिस #crime
01:42
Video thumbnail
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव:ऐसा कैंडिडेट जिन्हें वोटर्स बोले आप ना आएं, खुद ही वे! जानें क्यों!
06:42
Video thumbnail
झारखंड: वि०स० चुनाव वोटिंग जारी, खुलेआम पैसे बंट रहा, चुनाव आयोग पंगु,निशिकांत बोले, की वीडियो जारी
02:13
Video thumbnail
वि०स०चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग पूर्व JMM को बड़ा झटका,पूर्व विधायक बलदेव हाजरा की बहू बीजेपी में
01:14
Video thumbnail
दोस्त बना दुश्मन : गर्लफ्रेंड के चक्कर में शराब पिलाकर दोस्त की नृशंस हत्या..! #Garhwanews
02:18
Video thumbnail
अब दुमका कविगुरु एक्सप्रेस में ऐसे मिला नोटों का जखीरा, गिनाने के लिए मांगनी पड़ी मशीनें
02:06
Video thumbnail
पतंजलि योग परिवार:, नारियल महोत्सव,सभी साधकों को नारियल पानी,डॉ मनीष डूडिया बोले शुद्ध मिनरल वाटर
01:55
Video thumbnail
देखें कैसे ‌टायर से निकल रहे हैं 50 लाख, निशिकांत बोले कांग्रेस और झामुमो का जुगाड़
02:10
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles