---Advertisement---

गढ़वा का लाल दिव्य प्रकाश गुप्ता बने एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर — पूरे जिले में खुशी की लहर

On: October 22, 2025 9:20 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा। जिले के टंडवा निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान ओमप्रकाश गुप्ता के छोटे भाई दिव्य प्रकाश गुप्ता ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर पहले ही प्रयास में एसएससी सीपीओ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सब-इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 645 हासिल की है, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।

दिव्य प्रकाश गुप्ता शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी और परिश्रमी रहे हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा बी.पी. डीएवी पब्लिक स्कूल टंडवा से प्राप्त की, जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल बोकारो से पूरी की। तत्पश्चात उन्होंने स्नातक की पढ़ाई मोतीलाल नेहरू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से पूर्ण की।

दिव्य प्रकाश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दीदी डॉ. अनुराधा गुप्ता, जीजा इंजीनियर रणधीर राज, और बड़े भाई चंद्रप्रकाश गुप्ता को दिया है।

उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा ओलंपिक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, संरक्षक राकेश पाल, अनिता दत्त, रेखा चौबे, विजय केसरी, उमेश सहाय, आलोक मिश्रा, उदय नारायण तिवारी, दीपक तिवारी, अरविंद दुबे, चंद्र बहादुर सिंह, सुशील तिवारी, विकास तिवारी, विष्णु दुबे, संतोष गुप्ता, कमलेश कुमार पांडे, विक्की अग्रवाल, गुलाम जावेद, प्रवीण सिंह समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं।

इसकी जानकारी झामुमो क्रीड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि दिव्य प्रकाश की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जिसने यह साबित कर दिया कि लगन, अनुशासन और परिश्रम से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now