---Advertisement---

गारू: पुलिस ने अभियान चलाकर 20 किलो जावा महुआ किया नष्ट

On: August 1, 2025 8:26 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

लातेहार: गारू थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस गश्ती के दौरान सरयू बाजार के पास लगभग 20 किलो जावा महुआ को जब्त कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, इस अभियान में गारू थाना के सहायक अवर निरीक्षक मिश्रा मांझी और सरयू टीओपी के सहायक अवर निरीक्षक राजेश मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम शामिल थी। दल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण के लिए रखे गए जावा महुआ को नष्ट किया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण पर प्रभावी रोक लगाने में मदद मिल रही है।

इस संबंध में गारू थाना प्रभारी पारस मणि ने बताया कि “अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी स्थिति में गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now