जमशेदपुर:गायत्री परिवार टाटानगर पर पट्टी पक्काका युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल के युवाओं ने आज गवर्नमेंट मॉडल स्कूल बड़ाबाजर के परिसर में बच्चों के संग पौधा रोपण जिला युवा समन्वयक श्री प्रशांत कालिंदी के देखरेख मैं संपन्न हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य और सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।
विधिबत सभी पौधों का पूजन किया गया साथ ही सभी बच्चों को एक-एक पौधा को गोद लेकर उसकी रक्षा करने का संकल्प कराया गया ।
गायत्री परिवार के पौधा रोपण हेतु सारा पौधा भगेरिया फाउंडेशन के संचालक श्री प्रमोद भगेरिया जी के सहयोग से प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर स्थानीय गायत्री परिवार के युवाओं के साथ टाटानगर नवयुग दल के युवा साथी शिव राम महतो, बासुदेव पॉल, शंकर कुमार दिनेश महतो,रंजीत रजक ,बहन तरु लता महतो उपस्थित रहे ।