---Advertisement---

बिहार के साथ 7 राज्यों में उपचुनाव: 8.5 लाख अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती, आयोग ने पूरी की चुनावी तैयारी

On: October 9, 2025 5:38 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और देशभर में सात अन्य राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने बताया है कि कुल 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती इन चुनावों में की जाएगी, ताकि मतदान और मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाया जा सके।

इस बार बिहार में चुनाव दो चरणों में होंगे — पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को। वहीं, झारखंड की घाटशिला (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी 11 नवंबर को होगा। इसके अलावा राजस्थान की दो सीटों, तथा तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा की एक-एक सीट पर भी मतदान होगा। सभी राज्यों की मतगणना 14 नवंबर 2025 को एक साथ की जाएगी।

चुनाव आयोग के अनुसार, 4.53 लाख मतदानकर्मी, 2.5 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, और 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे। मतदाताओं की मदद के लिए 90,712 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और 243 निर्वाचन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) भी जिम्मेदारी निभाएंगे।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए ECI नेट ऐप और 1950 हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है, जहां से लोग अपने मतदान केंद्र, BLO या शिकायत से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग की प्राथमिकता शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान है। इसके लिए CCTV निगरानी, वेबकास्टिंग, और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी।

11 नवंबर को घाटशिला समेत 8 सीटों पर मतदाताओं की भागीदारी तय करेगी कि किस दिशा में जाएगी देश की सियासत, जबकि नतीजों का फैसला 14 नवंबर को होगा।

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now