रांची: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित झामुमो विधायक सोमेश सोरेन ने रविवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह जीत घाटशिला की जनता के विश्वास, उम्मीदों और स्वर्गीय रामदास सोरेन की वर्षों की जनसेवा का प्रतिफल है।
सीएम ने स्व. रामदास सोरेन की विरासत आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कहा कि “यह विजय केवल एक सीट की जीत नहीं, बल्कि घाटशिला की जनता का नए नेतृत्व पर भरोसा है।” उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन ने अपने कार्यकाल में कई विकास योजनाओं की नींव रखी थी, जिन्हें अब उनके पुत्र सोमेश सोरेन पूरा करेंगे।
सीएम ने भरोसा जताया कि सोमेश सोरेन जनसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और घाटशिला को नई दिशा देंगे।
सोमेश सोरेन बोले जनता का भरोसा कभी टूटने नहीं दूंगा
मुख्यमंत्री के स्नेह और मार्गदर्शन के लिए आभार जताते हुए सोमेश सोरेन ने कहा कि घाटशिला की जनता ने उन पर जो भरोसा और आशीर्वाद दिया है, वह उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा, मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए दिन-रात मेहनत करूंगा। पिता के अधूरे सपनों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है।”
सोमेश सोरेन इस मुलाकात में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे, जहां कल्पना सोरेन ने भी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
क्या जल्द मिलेगा मंत्री पद? बढ़ी अटकलें
मुख्यमंत्री द्वारा स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात और सोमेश सोरेन को मिलने वाले सम्मान ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। सियासी हलकों में यह कयास तेज हैं कि सोमेश सोरेन को जल्द ही मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है।
पार्टी नेतृत्व शिक्षा, आदिवासी विकास या ग्रामीण विकास विभाग में बदलाव पर विचार कर रहा है। ऐसे में यह संभावना जोर पकड़ रही है कि सोमेश सोरेन को शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, ताकि स्वर्गीय रामदास सोरेन द्वारा शुरू की गई शिक्षा-संबंधी परियोजनाओं को आगे गति मिल सके। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है, लेकिन मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक चर्चाओं में तेजी देखी जा रही है।












