रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) के एमसीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र आकाश कुमार सिंह का चयन गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर के रूप में किया गया है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत गूगल ने उन्हें यह अवसर प्रदान किया है कि वे विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को ₹19,500 वार्षिक मूल्य वाला Google One AI Pro Plan सीमित अवधि के लिए निःशुल्क उपलब्ध करा सकें। इस योजना में Gemini 2.5 Pro, NotebookLM, Imagen 4, Veo 3, Google Canvas, 2TB Cloud Storage जैसे अत्याधुनिक एआई टूल्स शामिल हैं।
आकाश के इस चयन पर विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो. सी. जगनाथन तथा माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
रांची: एसबीयू के आकाश बने गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर

