---Advertisement---

बारेसाढ़ में जय भवानी क्लब के तत्वाधान में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

On: March 30, 2025 9:05 AM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु: लातेहार जिले के गारु प्रखंड के बारेसाढ़ में जय भवानी क्लब के तत्वावधान में श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बच्चियाँ शामिल हुए, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया।


कलश यात्रा की शुरुआत चापाचुवा से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पवित्र जल उठाया। भजन-कीर्तन और जयघोष के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ी। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर अनुशासनबद्ध रूप से चल रही थीं, जिससे यात्रा की भव्यता और आकर्षण और भी बढ़ गया। पूरे मार्ग में भक्तों ने “जय भवानी” और “हर-हर महादेव” के उद्घोष किए, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
यात्रा का समापन बारेसाढ़ बाजार में भव्य जलाभिषेक के साथ हुआ। जय भवानी क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इस पवित्र आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे सफल बनाने के लिए क्लब के सदस्यों की सराहना की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now