Gujarat: गुजरात एटीएस (ATS) ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं। गुजरात एटीएस फिलहाल चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले गई है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
Four ISIS terrorists, who are Sri Lankan nationals, arrested at Ahmedabad airport: Gujarat ATS pic.twitter.com/pTHwPlZfnM
शुरूआती जांच में पता चला है कि ये आतंकी श्रीलंका से चेन्नई फिर अहमदाबाद पहुंचे थे। टारगेटेड लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही गुजरात एटीएस ने इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, ये चारों आतंकी देश में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में थे। जानकारी में ये भी मालूम हुआ है कि ये आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के संपर्क में थे।