ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

Gujarat: गुजरात एटीएस (ATS) ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं। गुजरात एटीएस फिलहाल चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले गई है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

शुरूआती जांच में पता चला है कि ये आतंकी श्रीलंका से  चेन्नई फिर अहमदाबाद पहुंचे थे। टारगेटेड लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही गुजरात एटीएस ने इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, ये चारों आतंकी देश में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में थे। जानकारी में ये भी मालूम हुआ है कि ये आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के संपर्क में थे।