---Advertisement---

गुमला: पारा शिक्षक ने पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

On: March 15, 2025 1:47 PM
---Advertisement---

गुमला: जिले में एक पारा शिक्षक ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार गांव की है। आरोपी रामविलास उरांव ने मामूली विवाद के बाद अपनी 38 वर्षीय पत्नी सूरजमुनि देवी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। घायल सूरजमुनि को ग्रामीणों और परिजनों ने घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी पारा शिक्षक नशे में था। शनिवार (15 मार्च) को उसे नशे में धुत देख पत्नी ने टोका था। इसी बात पर आरोपी आपा खो बैठा और पत्नी की लाठी से पिटाई करनी शुरू कर दी। हमले में सूरजमुनि गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी चीख पुकार सुनकार आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्राथमिक तौर पर पुलिस ने हत्या की वजह पारिवारिक विवाद माना है। अभी मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद असल कारणों का खुलासा होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now